कटिहार- 24 फरवरी। जिले के बेलिया बेलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौल गांव में शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मुखिया पति तनवीर राही को गोली मारकर हत्या कर दी।
बिझोरा पंचायत की मुखिया साबिया खातून के पति तनवीर राही शादी समारोह में भोज खाने सिंगरौल गए हुए थे इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि खाना परोस रहे एक युवक को भी गोली लगी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि भाजपा नेता संजीव मिश्रा के हत्याकांड में शामिल अपराधियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया पति की हत्या की है और गोली मारकर फरार हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
