[the_ad id='16714']

BIHAR:- मधुबनी में मुर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से स्कूली बच्चे की मौत

मधुबनी- 27 जनवरी। जिला मुख्यालय के संकट मोचन कॉलोनी में स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के विद्यार्थी की मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबकर हुई मौत। मृतक की पहचान संतोष कुमार महतो का 15 वर्षीय संदीप अमन के तौर पर हुई। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल  है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया। जिसके बाद नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना नगर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

इधर मृतक बच्चे की मां ने स्कूल के ऊपर लापरवाही का आरोप लगा रही है मृतक बच्चे 25 जनवरी को एक बार अपनी मां से मिलने के लिए घर को गया जिसके बाद मां को बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर वह 2 दिन तक स्कूल में ही रहेगा। वहीं बच्चे के मौत की खबर सुनते ही मां बड़ा सदमा पहुंचा और वह फिट खाकर गिर गई। 

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *