नई दिल्ली- 21 जनवरी। राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित होटल सनसिटी में शनिवार सुबह आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह 8:52 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया। आग होटल के दूसरे तल पर स्थित किचन में लगी थी, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को मल्टीस्टोरी सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा।
अधिकारी ने आगे बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना की जांच की जा रही है। यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो मामले से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दमकल विभाग ने बताया कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
