[the_ad id='16714']

नवादा में अवैध खदान पर छापा मारने गई वन विभाग की टीम पर हमला, रेंजर सहित 8 जख्मी

नवादा- 11 जनवरी। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका हरदिया पंचायत के कुंभियातरी जंगल में अभ्रख के अवैध खदान पर छापा मारने गई वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला कर दिया। घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है।

बताया गया कि अवैध अभ्रख खदान पर छापेमारी के बाद वहां से जब्त जेसीबी को लाने के दौरान यह घटना घटी। हमले में घायल वन विभाग के ड्राइवर नरेश यादव ने बताया कि कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर रेंजर मनोज कुमार और फॉरेस्टर राजकुमार पासवान दलबल के साथ अभ्रक के खदान पर छापेमारी करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वहां अवैध खनन करते एक जेसीबी को जब्त किया गया। जब्त जेसीबी लाने के दौरान माफिया और स्थानीय लोगों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। जिसमें उसके अलावा रेंजर और फॉरेस्टर भी जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ संजीव रंजन अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल-चाल जाना। रेंजर फॉरेस्टर सहित आठ लोग घायल बताया जाते हैं।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को भी कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर छापेमारी कर रेंजर ने एक जेसीबी को जप्त किया था। हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाने में किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। रेंजर और फॉरेस्टर के जंगल से वापस आने के बाद एफआईआर दर्ज कराया जा सकता है। फिलहाल दोनों जंगल में ही फंसे बताए गए हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *