हरिद्वार- 10 जनवरी। खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रह्लादपुर निवासी सोहनवीर उर्फ सोमवीर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना में शामिल प्रह्लादपुर निवासी 10 हजार के इनामी सुमित कुमार व उसके पिता सनत कुमार को गिरफ्तार किया है। रंजिशन की गई इस घटना में प्रयुक्त 2 तमंचे तथा मोटर साइकिल जब्त की गई है।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि 5 दिन पूर्व हुई हत्या की इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश का मामला था। इस मामले में मृतक के भाई प्रीतम सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र तथा जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने प्रह्लाद पुर गांव के ही निवासी सुमित कुमार व उसके पिता सनत कुमार को गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर व मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
