मधुबनी- 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को को ऑपरेटिव बैंक से फिर से संबद्ध किया जाए। इसके लिए सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा। सरकार व विभाग को यह बात समझानी होगी कि यह किसानों के लिए हमेशा वरदान साबित होता रहा है। साथ ही पैक्स सशक्तीकरण का यह आधार रहा है। इसके माध्यम से ही हम कृषि प्रधान इस एरिया का आर्थिक विकास कर पाने में सक्षम हो पायेंगे। शुक्रवार को को ऑपरेटिव बैंक सभागार में आमसभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन ब्रहमानंद यादव ने यह बात कही। अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद वर्चुअल आमसभा हुई थी। इसबार इस स्थिति में इसका आयोजन हुआ है। बताया कि इस साल समितियों को शेयर सर्टिफिकेट वितरण किया गया है। बैंक के द्वारा एनपीए हो चुके खाता से वसूली के लिए सख्ती बरती जायेगी। कहा जरूरत है कि पैक्स और इससे जुुड़े नौ लाख खाताधारक इसे अपना बैंक समझें। इसके लिए हम सभी को पहल करनी होगी। आमसभा के उद्घाटन से पहले को ऑपरेटिव का झंडोत्तोलन किया गया। इसका संचालन उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह ने किया। मौके पर एसएफसी जिला प्रबंधक पंकज कुमार,नाबार्ड डीडीएम, निदेशक मंडल सदस्य नवेंद्र झा,अनुजा झा,देव कुमार यादव,रमानंद झा, हफीजुल्लाह अंसारी, रमेश पासवान, पूनम देवी,दीना नाथ झा,मो. नौशाद,जितेन्द्र यादव और अन्य थे।
कृषि के विकास पर दिया गया बल—
चेयरमैन ने कहा बैंक नयी नीति के तहत कृषि पशुपालन मत्स्य पालन और कृषि से जुड़े अन्य कारोबार के लिए पहल किया जायेगा। बैंक के एमडी सह डीसीओ अजय कुमार भारती ने बैंक के बजट एवं लाभ हानि को बताया गया। कहा बैंक की माली हालत में सुधार के लिए जेएलजी और दैनिक डिपॉजिट स्कीम को शीघ्र ही चालू किया जायेगा। इसदौरान पैक्स अध्यक्षों ने फील्उ की विभिन्न समस्याओं को रखा।
