दरभंगा- 29 दिसम्बर। उत्तर बिहार के करीब 15 जिलों को हवाई सुविधा मुहैया कराने वाला एक मात्र दरभंगा हवाईअड्डा पर आने वाले सभी यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय सीएचसी की ओर से गठित चार सदस्यीय मेडिकल टीम दरभंगा एयरपोर्ट पर रोज जांच कर रही है। गुरुवार को भी बुधवार की ही तरह कोलकता, दिल्ली और बेंगलुरु से आने वाले हवाई यात्रियों की रैंडम जांच की गयी। जांच प्रभारी डॉ. एमएस आलम ने बताया जांच में सभी निगेटिव पाये गये।
