भागलपुर- 23 दिसंबर। एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस परिस्थिति में लोगो को सावधान रहने की जरूरत है। पूर्व की भांति सेनेटाइजर, मास्क और दो गज की दूरी बहुत है जरूरी जैसे नियम का पालन करने की जरूरत है।
भागलपुर में इस क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में कोरोना से लड़ने के लिए एमसीएच कोरोनावायरस 30 वार्ड तैयार करके रख लिए गए । सभी वार्डों में ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रखी गई है। साथ ही साथ दवाइयों की भी व्यवस्था है। अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए हम लोग पूर्णरूपेण तैयार हैं। हम लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है। संभावित कोरोना बीएफ 7 से पहले हम लोगों ने एमसीएच वार्ड में कोरोनावायरस 30 बेड लगाए हैं। जिसमें ऑक्सीजन से लेकर सभी दवाइयों की व्यवस्था कर ली गई है। अब यह पता लगाना होगा कि यह वेरिएंट कितना खतरनाक है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि इस कोरोना से ज्यादा घबराने की नहीं सावधान रहने की जरूरत है।
