हरिद्वार- 15 दिसम्बर। थाना बुग्गावाला पुलिस ने डम्पर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर डम्पर बरामद किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर ने बताया कि सहारनपुर निवासी इकरम ज्योत सिंह ने 11 दिसम्बर को अमानतगढ़ से उनका डम्पर चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने डम्पर में लगाया गया जीपीएस सिस्टम ब्लाॅक करने के साथ फास्ट टैग हटा दिया था। चोरों की गिरफ्तारी व डम्पर की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीमों ने जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने करीब 36 घंटे के भीतर हरियाणा से डम्पर को बरामद करते हुए चोरी में शामिल इमरान पुत्र जाकिर निवासी ग्राम मोहम्मद नगर थाना नगीना जिला नूहं मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि डम्पर चोरी में बिसरू नूहं थाना पुनहाना हरियाणा निवासी आरिफ पुत्र मौज खां व इरफान पुत्र खुर्शीद भी उसके साथ शामिल थे। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
