मधुबनी- 14 दिसंबर। नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में यूनुस अंसारी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। बुधवार को मधुबनी कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पोक्सो मामलों के स्पेशल जज एडीजे गौरव आनंद ने उन्हे दोषी करार दिया। सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक शशि भूषण यादव ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। हालांकि कोर्ट ने सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
आगामी 21 दिसंबर को न्यायालय में सजा पर सुनवाई होगी। स्पेशल पीपी ने बताया कि यूनुस अंसारी बाबूबरही थाना क्षेत्र के तिरहुता गांव का रहने वाला है। बाबूबरही थाना क्षेत्र के ही एक गांव में 29 जून 2018 की रात घर में घुसकर एक बच्ची के साथ उसने दरिंदगी की थी।
