मधुबनी- 14 दिसंबर। जयनगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप एनएच 527 बी पर टेम्पो मैजिक के आमने सामने टक्कर में एक महिला की मौत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव निवासी 35 वर्षीय मंजू देवी पति स्व वीरेंद्र कामत एवं घायलों में दुल्लीपट्टी गांव निवासी टेम्पो चालक 45 वर्षीय संतोष मंडल पिता चंद्र देव मंडल व 40 वर्षीय प्रमीला देवी पति भरत मंडल शामिल हैं। प्रमीला देवी का हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है ।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह घना कोहरा होने के बीच दुल्लीपट्टी गांव से दर्जनों सवारी जयनगर के लिए टेम्पो के माध्यम से जयनगर आ रहा था। इसी क्रम में जयनगर से दरभंगा जा रहे मैजिक चालक अनियंत्रित होकर टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही एक महिला सवारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक महिला समेत टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी का ईलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
मृतक का परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुआवजा की मांगों को लेकर मृतक के शव को मुख्य सङक एनएच 527 बी पर रख कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार व अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ने जाम स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर समझाने व मुआवजा देने की बात पर जाम को समाप्त किया गया है।
