श्रीनगर- 14 दिसंबर। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र से भीख नहीं मांगेगी।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पार्टी के एक समारोह के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी से उनकी पार्टी को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा डरी हुई है और केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने का साहस नहीं है। जब भी चुनाव होंगे, हम इसे देखेंगे, लेकिन हम इन चुनावों के लिए केंद्र से भीख नहीं मांगेंगे।
