मधुबनी- 13 दिसंबर। कलुआही थाना क्षेत्र के मधुबनी-कलुआही जाने वाली सड़क में बेलाही गांव में सड़क पर एक बैंक गार्ड की बाइक से सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है। स्थानीय पुलिस ने मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के राधाकांत गांव निवासी 53 वर्षीय धनेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में किया है। कलुआही थाना प्रभारी स्वय घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर एक्स आर्मी लिखा हुआ है। मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया है कि वह यूनियन बैंक मधुबनी में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। घटना रात्रि लगभग साढ़े छः बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेलाही गांव में मध्य विद्यालय से उत्तर हटिया गाछी के समीप सड़क हादसा हुआ है। मधुबनी से कलुआही की ओर जा रहे बाईक पर सवार वह गार्ड अज्ञात स्कार्पियो की लाईट से अपना नियंत्रण खो दिया। वही पक्की सड़क पर गिर गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसका मौत हो गया। घटना को देखते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। घटना की खबर सुनते ही स्थानीय चौकीदार ललन पासवान पहुंच कर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। पुलिस पदाधिकारी के समक्ष चौकीदार मृतक के जेब से मोबाइल पहचान के लिए निकाला की उसी समय पटना में रह रहे पुत्र का फोन आ गया। पुलिस ने घटना की जानकारी उसे देते हुए नाम पता पूछा। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने साथ थाना ले जाने की तैयारी में जुटी थी।
