मधुबनी- 13 दिसंबर। मधुबनी जिले के सभी पंचायतों के गांव जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग करेंगे। जिसको लेकर जिले के सभी मुखिया,पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बिस्वान के माध्यम से हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। जिला स्तर पर एनआईसी में डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी विशाल राज एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने जिले के 388 पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को राज्य सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन की जानकारी कार्यशाला में दी गयी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में हर पंचायत के चार वार्डो में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रावधान है। ग्राम सभा के प्रशासनिक स्वीकृति के बाद पंचायत सचिव के द्वारा प्रखंड से किए गए अनुशंसा पर जिला पंचायत राज पदधिकारी के कार्यालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य सम्पन्न होगा।
