मधुबनी- 13 दिसंबर। रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गोहाटी में 04 दिसंबर से 08 दिसंबर तक पुर्वी जोन इंटर युनिवर्सिटी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कालेज मधुबनी के बी.पी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा कुमारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का नेतृत्व किया। इस प्रतियोगिता में कुल-28 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। महाविदयालय के संस्थापक एवं राज्य सभा सांसद डॉ. फैय्याज अहमद एवं निदेशक आसिफ अहमद ने पूजा कुमारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. नवीन रंजन रवि एवं मो. अफताब ने इसे मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि बताया।
