जयपुर- 11 दिसंबर। राजस्थान में रविवार को कोरोना के नौ नये मामले सामने आए हैं। वहीं एक मरीज रिकवर हुआ है, प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 67 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जयपुर में सर्वाधिक 07 नये मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीकानेर और उदयपुर में कोरोना एक-एक नया मामला सामने आया है। रविवार को एक मरीज के रिकवर होने के बाद प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामले में बढ़कर 67 हो गए हैं। इनमें सर्वाधिक 40 सक्रिय मामले जयपुर में हैं।
