मधुबनी- 11 दिसंबर। खुटौना प्रखंड के खुटौना बाजार में बीते 2 दिसंबर को जिला के स्वास्थ्य विभाग के धावा दल द्वारा छापामारी कर 5 अवैध नर्सिंग होम ,जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया था।
वहीं खुटौना सीएचसी प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डा० बीएम केशरी ने दो अवैध रूप से संचालित न्यु कृष्णा नर्सिंग होम एवं पटना अल्ट्रासाउंड सेंटर को धरल्ले से संचालित पाए जाने पर त्वरित ही नजदीकी थाना को सुचित कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों नर्सिंग होम एवं पटना अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है, उक्त दोनों क्लिनिकों का सील तोड़ मरीजों इलाज जारी था, वहीं जांच घर में भी जांच की प्रक्रिया धरल्ले से चल रहा था। खुटौना में अवैध क्लिनिक, नर्सिंग होम एवं जांच घर का संचालन धरल्ले से संचालित है, मेडिकल माफियाओं में कानून का डर ना के बराबर रह गया हैं। एसडीएम अभिषेक कुमार एवं खुटौना थानाध्यक्ष ने बताया जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
