दरभंगा- 11 दिसंबर। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने देवनारायण यादव महाविद्यालय (डीएनवाई कालेज) मधुबनी में तदर्थ समिति के गठन करने का आदेश दिया है। इस आलोक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा मुस्ताक अहमद ने अधिसूचना जारी कर सभी संबद्ध को सूचित कर दिया है।इसी के साथ देवनारायण यादव महाविद्यालय की जीबी गठन में विगत चार महीनों से जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। अब महाविद्यालय के कर्मचारियों को लंबित बेतन और अनुदान भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जिस कारण कालेज के कर्मियों में प्रसन्नता व्याप्त है। कालेज कर्मियों ने कुलपति और कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त किया है। तदर्थ समिति के सचिव पीजी के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डा. मुनेश्वर यादव को बनाया गया है। लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल को कमिटी का अध्यक्ष और एस डी ओ सदर अश्विनी कुमार तथा सीएम साइंस कालेज दरभंगा के प्राचार्य डॉ. दिलीप चौधरी सदस्य बनाए गए हैं। 08 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना में माननीय उच्च न्यायालय के एक फैसले का जिक्र करते हुए नवगठित तदर्थ समिति को वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य की जगह कालेज के ऐसे सबसे वरिष्ठ शिक्षक को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाने का निर्देश दिया गया है, जिस पर कोई अभियोग पेंडिंग नहीं हो। इसके अलावा एजी बिहार द्वारा समर्पित आंडिट रिपोर्ट में पाई गई अनियमितता पर कार्रवाई करने का भी निर्देश कमिटी को दिया गया है।
