मेलबर्न- 11 दिसंबर। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चेयरमैन डॉ लाचलान हेंडरसन ने रविवार को अपना पद छोड़ने का ऐलान किया। उनकी जगह वर्तमान बोर्ड सदस्य एवं न्यू साउथ वेल्स के पूर्व प्रीमियर माइक बेयर्ड अगले साल यह पद संभालेंगे। हालांकि, हेंडरसन सीए के नौ सदस्यीय निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे।
हेंडरसन ने इस साल फरवरी में अंतरिम अध्यक्ष रिचर्ड फ्रीडेंस्टीन से पद संभाला था। हेंडरसन ने कहा कि पर्थ में स्वास्थ्य बीमा प्रदाता कंपनी एचबीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में उनकी हाल ही में नियुक्ति के कारण वह सीए प्रमुख के रूप में आवश्यक समय देने में असमर्थ हैं।
हेंडरसन ने एक बयान में कहा कि मैंने अपने गृहनगर पर्थ में नई जिम्मेदारी संभाली है। उससे मेरे लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष के रूप में उचित समय देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैंने फैसला किया कि यह भूमिका किसी अन्य को सौंपने का यह सही समय है।
उन्होंने कहा कि मैं माइक, अपने साथी सीए बोर्ड के सदस्यों और उन सभी के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं जो क्रिकेट के खेल को पोषित और विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।
