कोलकाता- 07 दिसंबर। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य ने इस मामले में ईडी चार्जशीट में अपनी पत्नी और बेटे का नाम शामिल किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से निकलने के समय जब मीडिया कर्मियों ने उनसे इस बारे में पूछा तो लगभग रोते हुए उन्होंने कहा कि आप चाहें तो मुझे मार डालिए लेकिन मेरे बच्चे और पत्नी को भ्रष्टाचार में मत घसीटिए। बुधवार को ही ईडी ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में 159 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें माणिक के खिलाफ छह हजार पन्नों के दस्तावेज पेश किए गए हैं। उन्हें शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड में से एक बताया गया है। उनकी पत्नी और बेटे को भी मामले में नामजद किया गया है जिसे लेकर पलाशिपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक ने चिंता जाहिर की है।
