[the_ad id='16714']

मुसलमानों के तालीम से ही देश की तरक्की: कासमी

अररिया- 07दिसम्बर। ऑल इंडिया मिललि काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हजरत मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने फारबिसगंज के गोगी पोठिया में कहा कि मुसलमानों के इल्म और तालीम को अव्वल नंबर पर लाना होगा।तभी हमारा समाज,हमारा कॉम,हमारा देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।

एकदिवसीय तालिमी बेदारी सह फाउंडेशन ऑफ द हॉस्टल बिल्डिंग एजुकेशनल कांफ्रेंस के समारोह में उन्होंने कहा कि हराम हलाल का पहचान करना होगा। दीन का बुनियादी इल्म हासिल करना हर मर्द औरत का फर्ज है। मकतब का निजाम मजबूत होगा तो छात्र और छात्राओं में इल्मी रुझान परवान चढ़ेगा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने कहा कि इसी तरह हमारे समाज की एक अहम बुराई एक दूसरे की जमीन हड़पने, लेनदेन और मामलात में ईमानदारी का ना बरतना है।

उन्होंने कहा कि अल्लाह के यहां उसकी बड़ी पकड़ है। मौलाना कासमी ने अवाम से खास तौर पर कहा कि अपने आप को और अपने घरवालों को जहन्नम से बचावे। इस मौके पर पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि हमारा समाज में 70 प्रतिशत से अधिक युवा लोग नशे के गिरफ्त में है। उन्हें नशे के गिरफ्त से निकालकर हमें शिक्षा के क्षेत्रों में आगे लाना होगा।

प्रोफेसर रकीब साहब ने कहा कि तालीम से ही हमारे समाज में तरक्की हो सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अबु कमर साहब ने किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *