मधुबनी- 06 दिसंबर। डाॅ भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को समाहरणालय के सामने अंबेडकर स्मारक पर राम सुदिष्ट यादव की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राम सुदिष्ट यादव ने कहा कि बाबा साहब ने देष को एक ऐसा कानुन दिया है, जिसकी चर्चाऐं आज पुरी दुनिया में होती है। उन्होने कहा कि इधर कुछ वर्षो से बाबा साहब के बनाए कानुन को मोदी सरकार खंडीत करने की साजिष कर रही है। परंतू ऐसा नही होने दिया जाएगा। किया गया।
मौके पर ई. रंजीत साफी, लीलाधर पासवान,ललित पासवान,राजन्द्र साहु,गणेष मंडल,षिव शंकर पासवान,सीता राम यादव,महादेव सहनी,अषाक दास,मो. मोमताज,महेष चोधरी समेत अन्य मौजूद थे।
