देहरादून- 04 दिसम्बर। राज्यपाल ने देशवासियों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नौसेना पर हम सब को गर्व है। रविवार को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय जलसर्वेक्षण कार्यालय में नौसेना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रतिभाग के मौके पर यह बातें कही। इस दौरान राज्यपाल ने “इण्डियन वार्निंग इनफार्मेशन एंड नेविगेशन सर्विस” व “मैरीटाइम इनफार्मेशन चार्ट” का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कहा कि आज के दिन 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना के ऑपरेशन ट्राइडेंटश् की उपलब्धियों को भी याद करने का दिन है। जिस ट्रांसफ़ॉर्मेशन, डिजिटलिटी के साथ भारतीय नौसेना काम कर रही है, वह हम सब के लिए गर्व की बात है। इस दौरान चीफ़ हाइड्रोग्राफ़र, वॉइस एडमिरल अधीर अरोड़ा ज्वाइंट चीफ़ हाइड्रोग्राफ़र, रियल एडमिरल लोचन सिंह पठानिया समेत नौसेना के अफ़सर मौजूद रहे।
