[the_ad id='16714']

 G-20 शिखर सम्मेलन के लिए सोमवार को होगी सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली- 04 दिसंबर। केंद्र सरकार ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े सुझाव, चर्चा और रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

सर्वदलीय बैठक में 40 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। सर्वदलीय बैठक संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी रहेंगे। बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक में रहेंगे।

भारत को आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले संगठन जी-20 की अध्यक्षता मिली थी। इसके चलते देश में करीब 200 से अधिक बैठकें के आयोजित की जाएंगी। अगले साल जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन भी इसी क्रम का हिस्सा है।

जी20 शिखर सम्मेलन को अगले साल 9, 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें जी-20 देशों के राष्ट्र प्रमुख भाग लेंगे। अन्य बैठकें देशभर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *