मुरादाबाद- 27 अक्टूबर। गुरुवार को पूरे देश में भैया दूज का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं मुरादाबाद स्थित जिला जेल में बंद भाइयों का तिलक करने और मिलने के लिए बड़ी संख्या में बहनें पहुंची। भाइयों से मिलने, टीका करने और मिठाई खिलाने के लिए जेल के बाहर लम्बी लाइनें लगी रही,भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
रक्षाबंधन हो या भाई-दूज, भारतीय संस्कृति के ये दोनों ही पर्व परिवार के भीतर भाई-बहन के रिश्तों में प्यार और मिठास घोलते हैं। दोनों ही त्योहारों में भाई के लिए बहन की रक्षा,उसकी खुशी और उसके प्रति हर जिम्मेदारी का संकल्प निहित है। बहन भी भाई के प्रति प्रेम,स्नेह और उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद जिला जेल में मुरादाबाद जनपद के अलावा सम्भल जनपद और अमरोहा जनपद के बंदी भी हैं। इसी के मद्देनजर जिला जेल पर महिलाओं की बहुत अधिक संख्या गुरुवार को भैया दूज मनाने के लिए पहुंची।
