मुरादाबाद- 26 अक्टूबर। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग ने सुधीर सिंह बताया कि आरक्षित त्यौहार विशेष रेलगाड़ी (संख्या 04074) 31 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए संचालित की जाएगी और त्यौहार विशेष रेलगाड़ी संख्या 04032 (दिल्ली–दरभंगा) के एक फेरे को बढ़ाकर 31 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए संचालित किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए एक आरक्षित त्यौहार विशेष रेलगाड़ी संख्या 04074 (एक फेरा) संचालित की जाएगी। यह रेलगाड़ी 31 अक्टूबर को दिल्ली जं. से शाम 4 बजे चलकर अगले दिन एक नवंबर को शाम साढ़े 6 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी दिल्ली से चलने के उपरांत मंडल में 31 अक्टूबर को मुरादाबाद जंक्शन पर शाम 7 बजकर 35 मिनट पर आगमन एवं शाम 7 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान तथा बरेली में रात्रि साढ़े 9 बजे आगमन तथा रात्रि 9 बजकर 32 मिनट पर प्रस्थान करने के उपरांत लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर,आरा,पटना,बख्तियारपुर जं., मोकामा जं., बरौनी जं., समस्तीपुर जं. पर ठहरेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ-साथ यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा त्यौहार विशेष रेलगाड़ी 04032 (दिल्ली–दरभंगा) के एक फेरे को बढ़ाकर 31 अक्टूबर को भी दिल्ली से दरभंगा के लिए संचालित किया जाएगा।
