कोलकाता- 23 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे। रविवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। वह सीएबी के दफ्तर में गए जरूर लेकिन नामांकन दाखिल नहीं किया। जिसके बाद स्पष्ट हो गया है कि अब उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली ही सीएबी के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया था। उनके खिलाफ दूसरा कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ और ना ही नामांकन दाखिल हुआ है। इसलिए सौरभ गांगुली ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया।
दरअसल बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके गांगुली के लिए सीएबी का अध्यक्ष बनना उनकी शान के खिलाफ माना जाता है इसलिए दादा ने फिलहाल चुनाव लड़ने से इनकार किया है। हाल में सौरव गांगुली को लेकर राजनीति भी गर्म रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष पद से उनके हटने के बाद आईसीसी अध्यक्ष के लिए वह नामांकन नहीं कर पाए जिसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि दादा को राजनीति का शिकार बनाया गया है। हालांकि गांगुली ने इस पर मुंह नहीं खोला है।
