नई दिल्ली- 22 अक्टूबर। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 31.43 फीसदी बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31.43 फीसदी बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 37.14 फीसदी बढ़कर 7,557.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,510.95 करोड़ रुपये रहा था।
आईसीआईसीआई बैंक के जारी बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय भी बढ़कर 31,088 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, उसका कुल खर्च भी बढ़कर 19,408 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,027 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक का फंसे कर्ज का वित्तीय प्रावधान घटकर 1,644.52 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,713.48 करोड़ रुपये रहा था।
