पटना- 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धनतेरस के दिन शनिवार को राज्य के सूखाग्रस्त 11 जिलों के सूखा पीड़ितों को राहत देने के लिए ग्रेच्यूटस रिलीफ (जीआर) की शुरुआत की। इसके तहत जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों के दो लाख चार हजार 280 लाभुकों के खातों में 3500 रुपये प्रति परिवार की दर से 71 करोड़ 49 लाख 80 हजार रुपये हस्तांतरित की गयी।
इन 11 जिलों में गया,औरंगाबाद, नवादा,जहानाबाद,नालंदा, मुंगेर,शेखपुरा,लखीसराय जमुई, भागलपुर एवं बांका शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ से पूर्व सभी प्रभावित परिवारों के खाते में राहत राशि का हस्तांतरण अवश्य कराएं। कोई भी प्रभावित परिवार छूटे नहीं, इसका ख्याल रखें। विभाग के अधिकारी और सभी जिलों के जिलाधिकारी इस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र कराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनियमित एवं अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति की लगातार समीक्षा की गयी। कृषि विभाग को पूरी स्थिति का आकलन कर प्रभावित प्रखण्डों, पंचायतों,गांवों एवं टोलों को चिह्नित करने तथा सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था। राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तक के सभी गांवों, टोलों तथा बसावटों के प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता दी जा रही है। खुशी की बात है कि आज इसकी शुरुआत हो गई है। इससे प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता की राशि प्राप्त हो सकेगी और उन्हें राहत मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी सूखाग्रस्त 11 जिलों के जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि छठ महापर्व के पूर्व सभी प्रभावित परिवार के खातों में राशि हस्तांतरित करा दी जाएगी। इससे त्योहारों के दौरान लोगों को सहूलियत होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव ने किया।
