मधुबनी- 20 अक्टुबर। हरलाखी थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही घर से बरामद शराब कांड के अलग अलग मामले के आरोपित की घर को सील कर दिया है। दरअसल गुरुवार की दोपहर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष अनोज कुमार अपने साथ पुअनि युगेश्वर सिंह,एएसआई ध्यानी पासवान, आरपी यादव समेत सशस्त्र बल के साथ उमगांव गांव निवासी शराब तस्कर अनिरुद्ध यादव व राम सुंदर यादव जो दोनों भाई है। उक्त दोनों भाई के घर को सील कर दिया है।
विदित हो कि करीब चार माह पूर्व एएलटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में उक्त घर से 71 बोतल नेपाली वियर एवं 6 बोतल नेपाली विदेशी शराब को बरामद किया था। इस मामले को लेकर लेकर थाना में कांड संख्या-143/22 दर्ज है। इससे पहले 21 मई को भी एएलटीएफ की टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ठीक उसी घर के फ्रिज में रखे 52 बोतल वियर व 13 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ था। इस मामले को लेकर थाना में कांड संख्या-182/22 दर्ज है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एक दोनों आरोपित सगे भाई है। तथा दोनों कार्रवाई में उक्त घर से ही शराब बरामद हुआ था, जिसे सील कर दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जाएगा।
