[the_ad id='16714']

होटल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

गुमला- 09 फरवरी। चैनपुर पुलिस ने मंगलवार की रात अलबर्ट एक्का चौक स्थित अजय होटल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए होटल संचालक अजय बेक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर अनुप बी केरकेट्टा ने बुधवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रात करीब 9 बजे अल्बर्ट एक्का चौक स्थित अजय होटल की तलाशी ली गई। होटल के काउंटर के समीप भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर छुपा कर रखा हुआ पाया गया।

इस संबंध में कागजात की मांग की गई तो होटल के संचालक के द्वारा ना तो कोई कागजात दिखाया गया और ना ही संतोषजनक जवाब दिया। शराब को जब्त करते हुए होटल के संचालक अजय बेक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

छापेमारी दल में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर अनूप बी केरकेट्टा के साथ थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, रंजन झा, अभिषेक कुमार, ललित उरांव, रामविलास प्रसाद, सरोज, वीरेंद्र चौधरी, पवनवीर महतो, नरेश उरांव, मनोहर माली सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। होटल संचालक अजय बेक को पुलिस द्वारा गुमला जेल भेज दिया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *