[the_ad id='16714']

आयुष रंजन ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर मधुबनी का नाम किया रौशन

मधुबनी। राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पिलखवाड़ पंडित टोल निवासी सह पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार झा एवं गृहिणी अंजना झा के सुपुत्र आयुष रंजन ने अपने पहले ही प्रयास में आईआईटी प्रवेश परीक्षा उतीर्ण कर मधुबनी जिले का नाम रौशन किया है। इसे लेकर परिजनो में काफी हर्ष व्याप्त है। लोगों द्वारा आयुष रंजन को मिठाई खिलाकर बधाई देने का सिलसिला जारी है। आयुष रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय जयबीर झा का आशीर्वाद,पिता मनोज कुमार झा,माँ अंजना झा,नाना ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्टिनाथ झा,सॉफ्टवेयर डेवलेपर इंजीनियर बहन चंदना आकृति के मार्गदर्शन को दिया है। आयुष रंजन के पिता मनोज कुमार झा भागलपुर में पंजाब नेशनल बैक के मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। पिता ने बताया हैं कि आयुष रंजन शुरू से ही पढ़ाई के क्षेत्र में मेघावी रहा है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उसका झुकाव देखकर मैंने उसे उसी क्षेत्र मे कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। यही कारण है कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उसने उतीर्ण होने से हमलोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है। मेरी बेटी चंदना आकृति जो इंजीनियर के रूप मे कोलकाता में कार्यरत है। सिविल सेवा की परीक्षा दी है। उसका सपना है कि आईएएस बनकर देश की सेवा करे,जिसके लिए वह कठिन परिश्रम कर रहे हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!