मधुबनी के युवक की जयपुर में दर्दनाम मौत

मधुबनी- 07 फरवरी। मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के मलंगिया गांव के युवक जयपुर में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर मलंगिया गांव में मिलते ही परिवार के लोग अवाक रह गए और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के अनुसर घटना की सुचना जयपुर के कोट पुतली थाना पुलिस ने मोबाईल के माध्यम से परिजन को मौत की सुचना दिया। मृतक युवक मलंगिया गांव निवासी अयोधी यादव का 21 वर्षीय जितेन्द्र यादव था। मृतक अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर दिल्ली में मजदूरी करने गए हुए थे। परिजन ने बताया कि पृतक परिवार का एकलौता कमाने वाला सपुत था। घर में एक छोटा भाई 15 वर्षीय सिकेंद्र कुमार एवं विधवा माँ है। मृतक युवक के एक वर्ष पूर्व ही मिता का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद परिवार का भरण पोषण की जिमेदारी मृतक के सर पर आ गया था। जिसके लिए मृतक युवक मजदूरी के लिए दिल्ली चला गया। दिल्ली में रहकर किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलता था। 06 फरवरी 2024 को समय लगभग 02 बजे दिन में राजस्थान के जयपुर में कोट पुतली थाना अंतर्गत कल्याणपुरा खुर्द पुलिया के पास वाहन रोककर चक्का से गिट्टी निकाल रहा था, उसी क्रम में पीछे साइड से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया।

जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। जयपुर से मृतक के चचेरा भाई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद हम लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है। शव को लेकर अपने गांव मलंगिया के लिए निकल चुके है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!