शाहरुख खान की फिल्म ”जवान” की इस वक्त हर जगह जबरदस्त डिमांड है। इस फिल्म के मौके पर शाहरुख खान अब कई नई चीजें करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ”पठान” का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए किया था। ”पठान” के लिए कोई आयोजन नहीं किया गया, न ही कोई बड़ा बज़ था। उन्होंने ”आस्क एसआरके” सेशन करके और केवल ट्विटर के माध्यम से प्रशंसकों के साथ बातचीत करके ”पठान” का प्रचार किया। हालांकि, फिल्म ने फिर भी खूब कमाई की। अब शाहरुख खान की फिल्म ”जवान” रिलीज हो रही है। इस फिल्म के मौके पर शाहरुख खान खुद मैदान में उतरेंगे। जल्द ही वह चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जवान के प्रमोशन के लिए आज 30 अगस्त को चेन्नई में एक प्री-रिलीज़ इवेंट आयोजित किया गया है, जिसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और फिल्म के निर्देशक एटली शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री. ऐसा साईराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में किया गया है। इसमें हजारों छात्र और शाहरुख के प्रशंसक शामिल होंगे।
इस फिल्म के गाने दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। ”जवान” का गाना ”नॉट रमैया वस्तावैया” हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख और नयनतारा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस गाने में एक बार फिर किंग खान का जुनून देखने को मिला है। अब शाहरुख खुद चेन्नई में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर भी 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
शाहरुख खान की सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। दुबई में भी उनके लाखों प्रशंसक हैं। 31 अगस्त को दुबई में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ”जवान” का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर रिलीज किया जाएगा। इस मौके पर खुद शाहरुख खान भी मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। शाहरुख खान ने इस खास मौके पर अपने सभी फैंस से लाल कपड़े पहनने को कहा है।